logo

JSCA में कलह से धोनी सहित इन खिलाड़ियों की CCC मेंबरशिप पर संशय; जानें डिटेल

DHONI.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

JSCA में जारी कलह का असर धोनी सहित कई दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस कलह के कारण धोनी के साथ कुछ दूसरे खिलाड़ियों की कंट्री क्रिकेट क्लब यानी CCC सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। बता दें कि इस मामले में CCC को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी की ओर से नोटिस प्रेषित किया गया है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी ने पूछा है कि नियम के अनुसार CCC के क्रिया क्लापों की निगरानी के लिए चयनित समिति के सदस्यों के निगमन के बाद कोई चुनाव अब तक नहीं हुआ है। नोटिस में ये भी कहा गया है कि AOA के खास हिस्सों में बदलाव के लिए इस वक्त और इस सूरत में EOGM बुलाना किस तरह से हितकर हो सकता है। इस आलोक में कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ क्यों नहीं एक्शन लिया जाना चाहिये। 

CCC अधिकारियों पर आरोप 
बता दें कि कंपनी ने 4 नवंबर को EOGM की मीटिंग पर भी नाराजगी जाहिर की है। इस बाबत कहा गया है कि कंपनी ने आरओसी से एजीएम का एक्टसटेंशन नहीं हासिल किया है। इस हालत में AOA के खास भाग में बदलावों के लिए EOGM बुलाने पर कंपनी औऱ उसके डायरेक्टर्स की भूमिका संदिग्ध हो जाती है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। दूसरी ओर संजय सिंह ने CCC अधिकारियों पर AOA में बदलाव के लिए EOGM बुलाने का आरोप लगाया है। मिली खबरों में कहा गया है कि AOA के उस भाग में बदलाव किया जाना है, जिसके तहत 2012 तक के ही JSCA के आजीवन सदस्यों को CCC का सदस्य बनाने का प्रावधान है। 

इस तरह खिलाड़ियों की सदस्यता पर पड़ रहा है असर 
गौरतलब है कि 2012 के बाद ही धोनी को JSCA की आजीवन सदस्यता मिली थी। इसी के साथ इंडिय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके सुब्रतो घोष, शाहबाज नदीम, अरुण एरोन, सौरव तिवारी के अलावा रणजी खिलाड़ियों देवेश चंद्र, ब्रजेश कुमार रॉय, विकास कुमार, मिहिर दिवाकर, रतन कुमार, एसएस राव, शशिभूषण चौबे, मनीष वर्द्धन, संजीव गुप्ता, सुब्रतो घोष, शाहबाज नदीम, इशांक जग्गी, यजुवेंद्र कृष्णार्थी, राहुल शुक्ला और कुमार देवब्रत समेत अन्य खिलाड़ी भी 2012 के बाद ही JSCA के आजीवन सदस्य बने हैं. इन सभी खिलाड़ियों के भी CCC सदस्यता पर अब संशय के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे हालात AOA में समय पर संशोधन नहीं होने कारण पैदा हुए हैं।