द फॉलोअप डेस्क
तेलंगाना के संगारेड्डी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए अपने ही 3 बच्चों को जहर देकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला रजिता एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। उसने अपने बच्चों को दही चावल में जहर मिलाकर खिला दिया। ताकि किसी को शक न हो, उसने खुद भी थोड़ा जहर खा लिया और बच्चों के साथ अस्पताल में भर्ती हो गयी। हालांकि रजिता की जान बच गयी लेकिन तीनों बच्चों की मौत हो गयी।
घटना की शुरुआत में पुलिस को शक महिला के पति चेन्नया पर गया, क्योंकि उसी रात वह घर पर नहीं था और बाद में बच्चों की मौत हुई। लेकिन पूछताछ में जब पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो जांच का रुख रजिता की ओर मुड़ गया। पुलिस जांच में पता चला कि कुछ समय पहले एक स्कूल रीयूनियन के दौरान रजिता की मुलाकात एक पुराने क्लासमेट से हुई थी। बातों-बातों में दोनों का अवैध संबंध शुरू हो गया। रजिता अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी और प्रेमी के साथ भागकर नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। लेकिन उसे लगा कि बच्चे उसकी राह में रुकावट बन रहे हैं।
घटना वाली रात जब रजिता के पति चेन्नया नाइट शिफ्ट के बाद सुबह घर लौटा, तो उसने देखा कि रजिता और तीनों बच्चे बेहोश पड़े थे। वह तुरंत सभी को अस्पताल लेकर गया, लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने रजिता को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।