logo

दुमका : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आवासीय बैंडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र रांची का दबदबा

badmi.jpg

दुमकाः 
दुमका में राज्य स्तरिय बैडमिंटन प्रतियोगिता सह चयन प्रतियोगिता चल रहा है। यह 9 से 12 दिसंबर तक चलेगी। आज खेले गए एकल क्वार्टर फाइनल में इमानुयल जे. कुजूर् ने रौनक नेगी (ईस्ट सिंगभूम) को 21-14, 21-12, प्रियांशु तिर्की ने रितेश शर्मा को 21-02, 21-04, निरज केशरी ने अयान रहमान (राँची) को 21-13, 21-18, हर्षित राज ने रूपेश राज (सरायकेला) को 21-12, 06-21, 21-10 से जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मुकाबले में आवासीय बैंडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र रांची के ये चारो खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे, जो जीतेंगे उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।


राष्ट्रीय प्रतियोगित में लेंगे भाग  
वहीं, डबल मुकाबले में ईमानुअल कुजूर और प्रियांशु तिर्की ने मानस व बादल को 21-06, 21-07 से निरज केशरी और हर्षित राज ने कीर्तन अग्रवाल व सन्तु शर्मा (वेस्ट सिंहभूम) को 21-13, 21-14 से जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी इसी माह मे होने वाली राष्ट्रिय  प्रतियोगिता जो 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक उड़िसा के भुवनेश्वर मे होने वाला है, उसमें भाग लेंगे।