logo

अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर डीएमओ ने की कार्रवाई

dmo3.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामूः 
अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी मेदिनीनगर के द्वारा सतबरवा थाना में 12 सितंबर को अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर जेएच 08 जी 8764 को पकड़ा था एवं थाने को सुपूर्द कर दिया था, बाद में अंचलाधिकारी  सतबरवा के द्वारा इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को दी गयी जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए गुरूवार को सतबरवा थाना पहुंच जांच करते हुए ट्रैक्टर मालिक,चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध बालू खनन में संलिप्त सभी व्यक्तियों को चिन्हित  करते हुए कानूनी कार्रवाई करे।


15 अक्टूबर कर बालू खनन पर रोक 
इसे लेकर डीएमओ आनंद कुमार ने कहा है कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर है रोक, नियमों को नहीं माने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण एवं परिहवन नहीं होने दिया जाएगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N