logo

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया निर्देश- युद्ध स्तर पर नमक की डोर स्टेप डिलीवरी करायें 

GODAWN.jpeg

रांची  

जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-जिला प्रबंधक प्रदीप भगत ने आज झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम, कांके एवं प्रखंड की विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर नमक की डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित करायें। बता दें कि निरीक्षण के क्रम में गोदाम में भंडार पंजी एवं आगत पंजी की जांच की गयी। पंजी के अनुसार कुल 1898 बैग चावल एवं 1778 बैग गेंहू उपलब्ध होना चाहिए था। गोदाम में रखे खाद्यान्न का मिलान करने पर मात्रा संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान गोदाम में चीनी एवं नमक भण्डारित पाया गया। सहायक गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया कि युद्ध स्तर पर नमक की डोर स्टेप डिलीवरी करायें। भगत ने कहा कि चीनी एवं नमक ससमय उठाव एवं वितरण नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।  

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कांके के जन वितरण प्रणाली दुकानदार शैलेश कुमार की दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निगम गोदाम से डीएसडी कराये गये खाद्यान्न की जांच की गई। जांच के क्रम में भण्डारित खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पाई गई। दुकानदार को कहा गया कि सभी कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण करते समय ही नमक भी वितरण करेंगे। सभी अंत्योदय परिवारों के बीच चीनी वितरण करना सुनिश्चित करें।  

डीलर शादाब अली की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान गोदाम से डीएसडी कराये गये खाद्यान्न की जांच की गई। जांच के क्रम में खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पाई गई। दुकानदार द्वारा चीनी वितरण योजना के लिए राशि जमा नहीं करने के कारण चीनी का डीएसडी नहीं कराया जा सका है। डीलर को सख्त निदेश दिया गया कि चीनी वितरण योजना के लिए राशि जमा करते हुए अंत्योदय परिवारों को चीनी उपलब्ध करायें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Tags - District Supply OfficerInspectionSALTJharkhand News