logo

जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची ने सभी थानों में नियुक्त किये पैरा लीगल वालंटियर्स, क्या होगा फायदा 

plv.jpg

रांची

झालसा के दिशा-निर्देश पर एवं माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के मार्गदर्शन पर डालसा, रांची द्वारा रांची जिले के सभी थानों एवं ओपी में एक-एक पीएलवी (पैरा लीगल वालंटियर्स) की नियुक्ति कर दी गयी है। नवनियुक्त पीएलवी को माननीय न्यायायुक्त एवं डालसा सचिव ने बधाई देते हुए कहा कि सभी मन लगाकर जनहित का कार्य करें। जो भी लोग थाने में शिकायत लेकर आए उनका मदद करें। आवेदन लिखने या अन्य कानूनी संबंधी जानकारी में उनकी सहायता करें और निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में पूर्ण जानकारी दें और नालसा के निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर - 15100 का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।


डालसा सचिव ने नवचयनित पीएलवी को कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि थाना में आनेवाले लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने और आवेदन में लिख कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के कार्यालय में जमा करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची उनके समस्याओं के उचित समाधान का हर संभव प्रयास करेगा। आगे उन्होंने कहा की पारा लीगल वॉलिन्टियर एक स्वयंसेवक है, जरूरतमंदों की सहायता करना और लोगों को सहायता पहुंचाना ही पीएलवी का प्रमुख कार्य है।

Tags - District Legal Services Authority para legal volunteers  Jharkhand News News Jharkhand