logo

जिला प्रशासन ने की बस मालिकों के साथ बैठक, विधानसभा चुनाव के लिए 400 बसों की मांग 

बस1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने बस मालिकों के साथ बैठक की। प्रशासन ने बस मालिकों से के लिए 400 बसें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। यह बसें 9 से 13 नवंबर तक प्रशासन को उपलब्ध करानी होंगी।

पिछली बकाया राशि अब तक नहीं मिली
बस मालिकों ने प्रशासन को बताया कि कि उन्हें अभी तक लोकसभा चुनाव में दी गई बसों का पैसा  नहीं मिला है। पिछले चुनाव में 310 से अधिक बसें ली गई थीं, जिनका पैसा अब तक लंबित है। अब विधानसभा चुनाव के लिए फिर से बसों की मांग की जा रही है। इस पर पूर्वी सिंहभूम प्रशासन ने बस मालिकों को आश्वस्त किया है कि उनके बकाया भुगतान को लेकर प्रशासन गंभीर है और अगले 2-3 दिनों के भीतर सभी बस मालिकों के बैंक खातों में राशि भेज दी जाएगी। इस पर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शर्मा ने कहा कि वे हमेशा चुनावी कार्यों में सहयोग करते आए हैं और इस बार भी प्रशासन को समर्थन देंगे।

फेस्टिव सीजन में बसों की मांग अधिक
हालांकि, बस मालिकों ने चुनाव के दौरान फेस्टिव सीजन की संभावित बस डिमांड पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से बसों की संख्या कम करने का अनुरोध किया है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। विशेष रूप से बिहार जाने वाली बसों को इस दौरान राहत देने की मांग की गई है। लेकिन प्रशासन ने इस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly E