logo

मुआवजे को लेकर विस्थापितों ने किया था सड़क जाम, अधिकारियों के समझाने पर 4 घंटे बाद हटा 

karma.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जामताड़ा करमाटांड़ लहरजोड़ी पथ के विस्थापितों ने कसीयाटार हॉल्ट के पास जामताड़ा करमाटांड़ पथ को आज सुबह जाम कर दिया था। काला झरिया काशीटांड, शहरपुर, रघुनाथपुर सहित आसपास के कई गांव के सैकड़ों की संख्या में विस्थापित ग्रामीण हाथ में लाठी, डंडा, तीर, धनुष, डुगडुगी लेकर सड़क पर उतरे थे और मुआवजे की मांग कर रहे थे। विस्थापितों का आरोप है कि 2014 से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। इसके लिए उनकी जमीन अधिग्रहित की गई। आसपास के गांव के लोगों को मुआवजा दे दिया गया। लेकिन इन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। लोगों ने कहा कि मुआवजा की मांग को लेकर उन लोगों ने भू-अर्जन कार्यालय से लेकर डीसी कार्यालय तक चक्कर लगाया लेकिन भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है। इसलिए विवश होकर वे लोग सड़क जाम कर रहे हैं। 


दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई 
बता दें कि सुबह 8 बजे से विस्थापित सड़क पर जुटने लगे थे। धीरे-धीरे लोगों का भीड़ बढ़ती ही गई। वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। खासकर जिला मुख्यालय, कोर्ट सहित अस्पताल आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी तथा एसडीओ द्वारा लोगों को समझाने का का प्रयास किया। पहले तो ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। करीब 4 घंटा तक समझाने के बाद जाम हटा लिया गया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT