द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में अब प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पद पर सीधी नियुक्ति होगी। इसे लेकर शिक्षा सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार झारखंड अवर शिक्षा सेवा नियमावली 2023 के अनुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार प्रदाधिकारी के पद पर सीधी नियुक्ति होगी। इन्हें 9300-34800 रुपये का वेतनमान और 4200 रुपये का ग्रेड पे दिया जाएगा। वहीं 8 साल होने पर दो पर प्रमोशन भी दी जाएगी।
तीन पेपर में होगी परीक्षा
BEEO में नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। इसमें तीन पेपर में परीक्षा ली जाएगी। पहला पेपर भाषा परीक्षा के रूप में होगा। जिसमें क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा में एक भाषा की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी। दूसरे पेपर में 100 अंक का सामान्य ज्ञान व कंप्यूटर योग्यता और तीसरे पेपर में 100 अंकों का शिक्षा का सिद्धांत की परीक्षा होगी। बता दें कि पहले पेपर में न्यूनतम अंक लाने पर ही अन्य दोनों पेपर की जांच होगी। मेरिट लिस्ट में दूसरे व तीसरे पेपर के प्राप्तांकों के आधार पर निकाला जाएगा। बता दें कि परीक्षा की तारीख को लेकर अबतक कोई ऐलान नहीं किया गया है।
आठ साल तक नौकरी करने के बाद मिलेगा प्रमोशन
परीक्षा में पास होने और आठ साल तक नौकरी करने के बाद इनकी प्रोन्नति सहायक शिक्षा अधीक्षक, सहायक शिक्षा पदाधिकारी और प्रमंडलीय सहायक शिक्षा पदाधिकारी के रूप में की जाएगी। इसमें उनका ग्रेड पे बढ़कर 4600 रुपये हो जाएगा। बता दें पूर्व में अवर शिक्षा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, ट्रेनिंग कॉलेज के लेक्चरर, बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापक और डिप्टी डीएसई के रूप में होती थी लेकिन अब इनकी नियुक्ति अलग से होगी। बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति शिक्षा विभाग की ओर से होने वाली शिक्षक नियुक्ति के अनुसार होगी। वहीं, ट्रेनिंग कॉलेजों में लेक्चरर की नियुक्ति कॉलेज या फिर राज्य स्तर पर एक साथ होगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N