द फॉलोअप डेस्क:
धनबाद के कारोबारियों के लिए दहशत का पर्याय बने प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल कोर्ट के आदेश पर बैंकमोड़ पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान के ख़िलाफ़ कुर्की ज़ब्ती करना शुरू किया है। आज बैंक मोड़ थाना प्रभारी रंजन पांडेय और सीओ प्रशांत कुमार दल बल के साथ जेसीबी लेकर वासेपुर के कमर मखदुमी रोड स्थित प्रिंस खान के घर पहुंचे। एक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है। घर में जो भी सामान मिल रहा है। सभी घर से बाहर निकले जा रहे है। खिड़की-दरवाजे भी तोड़कर बाहर निकाले जा रहे है।
कई सालों से पुलिस के लिए बना है चुनौती
बता दें, कुछ सालों से धनबाद के कारोबारियों में दहशत के माहौल है। प्रिंस खान के गैंग लगातार व्यवसायियों को अपना निशाना बना रहे हैं। मगर अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन उसके घर पहुंचकर कुर्की जब्ती कर रही है। प्रिंस खान को लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जो जानकारी है उसके मुताबिक प्रिंस खान किसी अब देश में जाकर बैठा है और वहीं से अपने गुरुओं के सहारे सारी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वह कई बार खुलेआम वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दे चुका है। ऐसा करने के बाद हर बार वह अपना ठिकाना बदल देता है इस कारण प्रिंस खान को पकड़ना मुश्किल हो रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N