logo

कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर की शुरुआत आज से, 100 दिव्यांगों ने कराया रजिस्ट्रेशन 

kritrim.jpg

बंटी झा, निरसा :  
प्रेरणामय महिला समिति द्वारा निरसा के चिरकुंडा स्थित एफसीआई गोदम में आयोजित 9 दिवसीय निशुल्क कृतिम पैर एवं कैलीपर कैंप का उद्घाटन कुल्टी विधायक अजय पोद्दार द्वारा फीता काटकर किया गया। उसके बाद समिती के सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्र से आये लगभग 100 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके बाद महाबीर सेवा समिति कलकत्ता द्वारा आयोजित वर्कशॉप में दिव्यांगों के कृतिम पैर बनाने का काम शुरू किया गया। इस काम मे लगे सभी लोग भी दिव्यांग थे। मौके पर मुख्य अतिथि कुल्टी विधायक अजय पोद्दार ने कहा कि प्रेरणामय महिला समिति अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है। समिति की जितनी प्रशंसा की जाय कम है। कैंप में पहुंचे दिव्यांग काफी खुश दिखे सभी ने संस्था के कार्य की सराहना की।


इन सबका रहा सराहनीय योगदान 
कैम्प को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्रुति दुदानी, परियोजना निदेशक सुनीता अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कुमुद गड्यान, राज अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मीरा गड्यान, संतोष शर्मा, रीता गड्यान, किरण शराफ, ममता चौधरी, पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनीता भुकानिया, मधु पोद्दार, शिवानी पोद्दार, संगीता अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, निधि अग्रवाल, बसु रुंगटा, चारु केजरीवाल, माला शर्मा, सारिका गड्यान, रजनी चौधरी, मीना जलान, कुसुम खरकिया, रचना कपाही का सराहनीय योगदान रहता है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N