logo

DGP अनुराग गुप्ता आज करेंगे समीक्षा बैठक, इन मामलों पर होगी चर्चा

्ुज1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
डीजीपी अनुराग गुप्ता  आज राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान थानों में लंबित मामलों, पिछले तीन साल में दर्ज केस के आंकड़े, प्रतिवेदित (रिपोर्टेड) और निष्पादित (डिसपोज्ड) केस की सूची और संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा होगी। साथ ही विभिन्न थानों में लंबित केस की लिस्ट, मानव तस्करी के वैसे मामले (जिसमें विक्टिम अभी तक गुमशुदा है) और वारंट व कुर्की निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा भी जायेगी।

साथ ही सभी जिलों में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा।  हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जो योजनाएं बनी हैं, उन पर कितना अमल किया गया है, उसकी रिपोर्ट भी डीजीपी के सामने रखी जायेगी। इस बैठक में जिले के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी शामिल होंगे। 

Tags - Ranchi News Ranchi Latest News Ranchi News Ranchi Jharkhand Ranchi Law and Order