द फॉलोअप डेस्क
समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समीक्षात्मक बैठक की। इस मौके पर उन्होंने फ्लाई ओवर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि भौतिक सत्यापन में समस्या न हो, समस्या होने पर उसे दूर किया जाये।
भू-अर्जन के उपरांत जान बूझकर उपद्रव करनेवालों पर होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान उपायुक्त ने एनएच-23 गुमला-पलमा परियोजना में मुआवजा भुगतान की भी समीक्षा की। उपायुक्त द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शेष रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। भू-अर्जन के उपरांत जान बूझकर उपद्रव करनेवालों पर उपायुक्त द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, एनएचएआई (पीआईयू) विजय कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीआईयू, गुमला) श्री राजीव रंजन, अंचल अधिकारी, ओरमांझी विजय कुमार केरकेट्टा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।