logo

देवघर श्रावणी मेला 4 जुलाई से शुरू, सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे 8640 जवान

0747.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देवघर श्रावणी मेला 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं। लगभग दो माह तक चलने वाले इस मेले में 8640 हजार जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगेबताते चलें कि मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर 120, एसआई और एएसआई 726, सशस्त्र हवलदार और आरक्षी 1080, लाठी हवलदार आरक्षी 6200, महिला लाठी बल 514, दो एसाल्ट ग्रुप, दो बम निरोधक दस्ता, दो आंशु गैस दस्ता, दो एटीएस टीम और दो श्वान दस्ता की टीम तैनात रहेगी। साथ ही सीआईडी और विशेष शाखा के जवान भी तैनात रहेंगे।



ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
पुलिस मुख्यालय श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात जवानों के अलावा जैप और प्रशिक्षण केद्र में तैनात जवानों को भी प्रतिनियुक्त किया जागा। मालूम हो कि यह प्रतिनियुक्ति 30 जून से एक सितंबर तक के लिए होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों में अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N