logo

देवघर : नगर थाना प्रभारी सस्पेंड, गार्ड के साथ किया था मारपीट

ीोूोल.jpg

देवघर
नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब नेशनल बैंक के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट मामले में वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने जांच के बाद थाना प्रभाऱी को सस्पेंड किया है। डीआईजी के अनुसार थाना प्रभारी द्वारा बैंक के गार्ड के साथ मारपीट और घसीटते हुए ले जाने के कारण इसे कर्तव्यहीनता, लापरवाही और नियम विरुद्ध बताया गया है।  निलंबन अवधि में रतन कुमार सिंह को देवघर पुलिस केंद्र में भेजा गया है।


 

डीसी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

बता दें कि गार्ड की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बैंक यूनियन ने जिला प्रशासन से मुलाकात हुई थी और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी। डीसी खुद इस मामले की जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है उसमें न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि थाना प्रभारी बैंक मे नियमित सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बैंक के गार्ड ने हथियार लेकर प्रवेश करने से मना कर दिया था। जिसके बाद थाना प्रभारी और गार्ड के बीच हाथपाई हो गई।इसके बाद पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस पूरे मामले पर बैंककर्मियों ने थाना प्रभारी के आचरण पर आपत्ति जताई थी। बैंककर्मियों ने बेवजह गार्ड के साथ मारपीट करने और गलत तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गार्ड के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।