logo

रांची ACB कोर्ट में हाजिर हुए देवघर डीसी, 2014 का है मामला

DDC1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री आज रांची के एसीबी की विशेष अदालत में हाजिर हुए। उन्होंने खूंटी जिले के ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर मामले पर गवाही दी। मंजूनाथ ने कोर्ट को बताया कि ठेकेदारों ने उनसे शिकायत की थी जिसके बाद उन्होंने 2014 में कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) शैलेंद्र मंडल के खिलाफ FIR दर्ज करवाया था। दरअसल विभाग ने AV इंटरप्राइजेज को आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम दिया था। कंपनी ने निर्माण कार्य पूरा किया और इसे विभाग को सौंप दिया था। इसके बाद भी ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता शैलेंद मंडल ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। 26 जून 2014 को लिखित आवेदन देकर उनसे राशि का भुगतान करने को कहा गया था लेकिन शैलेंद मंडल ने 20 प्रतिशत घूस की मांग की। जिसको लेकर 20 सदस्य सवेदकों की कमेटी ने 23 सितंबर 2014 को तत्कालीन DDC से शिकायत की थी। गौरतलब है कि उस वक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ही ही खूंटी के डीडीसी थे। 


 हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT