द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने रांची में होने वाली मतदान की तिथि को बदलने का अनुरोध किया। क्योंकि यह तिथि श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के दिन है। इस दिन नगर कीर्तन निकाला जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को बताया कि पिछले 57 साल से यह परंपरा चली आ रही है और इस वर्ष 13 नवंबर को शोभायात्रा निकालने की तिथि निर्धारित की गई है। लेकिन इसी दिन रांची विधानसभा के लिए मतदान भी होना है। इसलिए उन्होंने चुनाव की तिथि को बदलने के लिए ज्ञापन देकर आग्रह किया है।
वहीं इस विषय पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी जानी विक्रमजीत सिंह, अर्जुन देव मिढ़ा, त्रिलोचन सिंह अकाली, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, गुरविंदर सिंह मखीजा आदि कई लोग शामिल थे।