logo

ढाई करोड़ रूपये की धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस पहुंची धनबाद, पायनियर कंपनी के मालिक पर है आरोप 

delhipolice.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

ढ़ाई करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के मामले में और साक्ष्य इकट्ठा करने के उद्देश्य से बुधवार को दिल्ली पुलिस धनबाद पहुंची। जिले के चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर एसआई अंकित सोलंकी के नेतृत्व में धोखाधड़ी मामले में पूछताछ हुई। टीम ने ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्यरत पायनियर कंपनी के मालिक पर लगे ढाई करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के संबंध में जांच की। इस दौरान वहां दिल्ली पुलिस ने कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से मिली। इसके बाद टीम सारी जानकारी लेकर कर वापस दिल्ली लौट गई। इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पायनियर कंपनी से जुड़ी कुछ जानकारी की दिल्ली पुलिस को जरूरत थी। जिसकी जानकारी उन्होंने दिल्ली पुलिस को दी।


कंपनी ने नगर परिषद को नहीं दिया जवाब तो होंगे ब्लैक लिस्टेड 

कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने बताया कि पायनियर कंपनी पिछले एक वर्ष से काम नहीं कर रही है। इसके लिए उन्हें कई बार चिरकुंडा नगर परिषद की ओर से नोटिस भेजा गया है। मगर कंपनी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। कहा कि अगर जल्द ही कोई जवाब नहीं मिला तो उसे ब्लेक लिस्ट कर नई कंपनी को टेंडर दे दिया जाएगा। वहीं पायनियर कंपनी द्वारा निर्माण कराए जा रहे ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट अधूरे रहने के मामले में जांच कर कानूनी सलाह ली जा रही है, जिसके बाद कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N