logo

हंगामें के बीच दिल्ली अध्यादेश बिल के लोकसभा में पेश होने की उम्मीद, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

om.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है। दिल्ली अध्यादेश बिल के लोकसभा में पेश होने की आज उम्मीद है। हालांकि विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा । वहीं, सरकार कई विधेयकों को आज दोनों सदनों में पेश करेगी। संसद के पिछले आठ दिनों की तरह आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा, इसलिए लोकसभा दोपहर दो बजे तक और राज्यसभा  दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में आकर जवाब देने की मांग कर रहा है। 


केजरीवाल से डरती है सरकार 
दिल्ली अध्यादेश विधेयक पर लोकसभा सांसद और आप नेता सुशील कुमार रिंकू का कहना है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डरती है। यह संविधान के खिलाफ है और यह बीआर अंबेडकर के संविधान का अपमान है क्योंकि पांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पहले ही इस विधेयक के खिलाफ आदेश दे चुके है और फिर भी इसे संविधान में बदलाव करने के लिए सदन में लाया गया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT