logo

Jharkhand : उत्क्रमित वेतन निर्धारण को लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल

8a0aef15-f15a-449e-98ce-793055b4859d.jpg

दा फॉलाअप डेस्क

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ  ने उत्क्रमित वेतन निर्धारण को लेकर विसंगति मांगों वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस सिलसिले में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि लगभग 45 मिनट चली वार्ता में संघ की ओर से वित्त मंत्री को अवगत कराया गया कि  चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के शिक्षक विगत दो महीने से आंदोलनरत हैं, उन्होंने बताया कि शिक्षकों के लिए सुनिश्चित वित्त उन्नयन योजना लागू करने, छठे वेतनमान में उत्क्रमित वेतन निर्धारण की विसंगति को दूर करने, अंतरजिला स्थानांतरण नियमावली को सरल करने और शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्यों के दवाब मुक्त करने की चार सूत्री मांग रखी गयी। इस दिशा में तत्काल ही वित्त मंत्री द्वारा वित्त सचिव से इस पर सविस्तार मंतव्य देने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को उनके सेवाकाल में समय पर प्रोन्नति अवश्य दी जानी चाहिए और इसके लिए सुनिश्चित वित्त उन्नयन योजना का लाभ शिक्षकों को मिलना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में संघ के  अनूप कुमार केसरीराममूर्ति ठाकुरमुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, अजय कुमार सिंह,सलीम सहाय तिग्गामणि उरांव, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी और संजय कुमार सिंह शामिल थे।