logo

रांची भूमि घोटाला केस में अमित अग्रवाल के बेल पर फैसला 11 अक्टूबर को

a301.jpeg

रांची:

जमीन घोटाला केस में रांची के होटवार जेल में बंद कारोबारी अमित अग्रवाल की जमानत पर फैसला 11 अक्टूबर को होगा। मंगलवार को अमित अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने हाईकोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने समय देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित की है।

जमीन घोटाला केस में चार्जशीट दाखिल
बता दें कि रांची जमीन घोटाला केस में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और कारोबारी बिष्णु अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मामले में रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, तल्हा खान, अफसर अली, फैयाज खान, दिलीप घोष और मो. सद्दाम आरोपी हैं। 

अप्रैल माह में हुई थी गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि अप्रैल माह में ईडी ने रांची मे सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ और नामकुम में 1 एकड़ जमीन सहित रांची के अलग-अलग इलाकों में फर्जी कागजातों के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और सिमडेगा सहित बिहार-बंगाल के 18 ठिकानों पर छापा मारा था।