द फॉलोअप डेस्क
देवघर के बेहराबरन में एक दुकान में बम फेंकने के दौरान एक अपराधी की मौत हो गई। जबकि, दूसरा अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने घायल अपराधी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस के साथ ही मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी बिहार के बांका जिला के चंदन प्रखंड के धोबनी गांव का निवासी है। वहीं, पुलिस घटना से संबंधित जांच में जुट गई है। घटना मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें: अजब-गजब : बोर्ड परीक्षा में 500 लड़कियों को देखकर बेहोश हुआ लड़का, पहुंचा अस्पताल
घटना तीन अन्य लोग भी घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार आए दो अपराधियों ने एक राशन दुकान में बम फेंक कर भागने लगा। इसी दौरान उनका बाइक बेकाबू होकर गिर गया और दोनों अपराधी बम के चपेट में आ गए। जिसमें एक अपराधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में दुकानदार रमेश का बेटा, भाई और एक बच्चा भी घायल हो गए। दरअसल, रमेश लीलावरण अपनी दुकान बंद कर के अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में अपराधियों ने दुकान में बम फेंक दिया। बम की आवाज सुनकर रमेश के घर वाले बाहर निकले तो अपराधियों ने एक और बम फेंक दिया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT