द फॉलोअप डेस्कः
कांके प्रखंड झामुमो कमेटी के उपाध्यक्ष सह उरुगुट्टू के पूर्व मुखिया फलिंद्र मुंडा पर गुरुवार को अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। हालांकि, वह बाल-बाल बच गये। बताया जा रहा है कि वह सुबह लगभग 6:00 बजे अपने घर के सामने अखबार पढ़ रहे थे। तभी अपराधी बाइक से पहुंचे और उनकी कनपट्टी में रिवाल्वर सटाकर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली। इससे वह बच गये। घटना के बाद उन्होंने अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह तब तक फरार हो गये। फरार होने के दौरान भी अपराधियों ने फायरिंग की, लेकिन गोली उनको नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली।
फिलहाल वजह स्पष्ट नहीं
पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने मांग की है कि पुलिस-प्रशासन घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे, नहीं तो उग्र आंदोलन होगा। पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि, छानबीन के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N