द फॉलोअप डेस्क
राज्य के लातेहार-गुमला सीमा के पास से एक खबर सामने आ रही है। यहां सड़क किनारे झाड़ी के पास पड़ा एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव के पास में ही एक मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली है। मिली जानाकरी के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 40 साल है, लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बता दें, यह शव लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरूंद नवाटोली के जरागी रोड के किनारे मिला है। सोमवार सुबह सड़क के पास से गुजर रहे ग्रमीणों ने शव को देखा। बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे पर गहरे जख्म होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही है। इस अज्ञात शव के पास मिली मोटरसाइकिल का नंबर जेएच 07जी 9981 है।