द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के भंवराहा जंगल से सोमवार को 10 लाख के इनामी नक्सली का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान जेजेएमपी के एरिया कमांडर छोटेलाल यादव (40) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक लकड़ी लेने गई महिलाओं की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मृतक परिजनों ने छोटेलाल का शव होने की पुष्टि की। छोटेलाल पर विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि वारदात को किसने अंजाम दिया, इसकी जांच चल रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उग्रवादी की हत्या गर्दन में रस्सी बांधकर की गई है। उसकी गर्दन में रस्सी बंधे होने के निशान मिले हैं। छोटेलाल की पत्नी ने बताया कि वह 2021 में जेल से निकलने के बाद घर में रह रहा था। उसके बाद अप्रैल 2022 में घर से निकला तो फिर नहीं आया। परिजनों से मोबाइल से बात करता था। दो महीने से बात भी नहीं हुई थी। उसकी तीन बेटी और दो बेटे हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में जेजेएमपी के 5 लाख के इनामी नक्सली गणेश लोहरा और संतोष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में छोटेलाल यादव और टुनेश उरांव का नाम सामने आया था. गणेश और संतोष की हत्या करने के बाद छोटेलाल यादव और टुनेश उरांव एके-47 सहित कई आधुनिक हथियार लेकर गढ़वा के इलाके में भाग गया था। जानकारी के अनुसार गढ़वा और पलामू के सीमावर्ती इलाके में छोटेलाल एक नया संगठन खड़ा करना चाहता था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N