logo

बोकारो में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जेब में रखी ATM कार्ड से हुई पहचान 

deadbodyyyy2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। यह शव डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के समीप देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गोमिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।  

पुलिस को शव की जेब से एक मोबाइल और एटीएम कार्ड मिला। एटीएम कार्ड पर युवक का नाम सूरज बेसरा लिखा हुआ था। मोबाइल और अन्य दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि युवक ललपनिया थाना क्षेत्र के केरी गांव का रहने वाला था। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवक के कपड़ों से पता चला कि वह सरना फुटबॉल क्लब सनईगढ़ा की जर्सी पहने हुए था। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Bokaro News Bokaro Latest News