द फॉलोअप डेस्क
राज्य सरकार ने राज्य के 24 में से 20 जिलों के डीसी बदल दिए। दो साल से अधिक समय से जमें सभी उपायुक्तों को स्थानांतरित कर दिया। उनमें हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, लोहरदगा डीसी बाघमारे प्रसाद कृष्णा व अन्य का स्थानांतरण कर दिया गया। रांची एसएसपी चंदन कुमार की पत्नी कंचन सिंह को सिमडेगा का डीसी बनाया गया है। वह हाल ही में गैर प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रमोट हुई थीं। वैसे राम निवास यादव को धनबाद का डीसी बनाए जाने की चर्चा थी। कर्ण सत्यार्थी को गुमला से बड़े और महत्वपूर्ण जिला जमशेदपुर का डीसी बनाया गया है। बोकारो डीसी श्वेता सिंह के वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड विवाद में चर्चा में आयी बोकारो डीसी जाधव विजयना नारायणराव भी हटा दी गयीं। डीसी से डीसी बननेवालों में कर्ण सत्यार्थी, चंदन कुमार, नमन प्रियेश लकड़ा शामिल रहे। अंजली यादव को गोड्डा का डीसी बनाया जाना काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। अंजली यादव और उनके पति भोर सिंह यादव काफी दिनों से सचिवालय में पोस्टेड थे।
नाम कहां थे कहां गए
अजय नाथ झा टीडब्ल्यूसी डीसी बोकारो
फैज अक अहमद मुमताज निदेशक बागवानी डीसी रामगढ़
आदित्य रंजन निदेशक आईटी डीसी धनबाद
राम निवास यादव निदेशक उच्च शिक्षा डीसी गिरिडीह
आर रॉनिटा निदेशक जेसेक डीसी खूंटी
नमन प्रियेश लकड़ा डीसी गिरिडीह डीसी देवघर
अंजली यादव निदेशक पर्यटन डीसी गोड्डा
कर्ण सत्यार्थी डीसी गुमला डीसीस जमशेदपुर
चंदन कुमार डीसी रामगढ़ डीसी चाईबासा
कंचन सिंह सीईओ जेएसएलपीएस डीसी सिमडेगा
नितिश कुमार सिंह निदेशक अंकेक्षण डीसी सरायकेला
ताराचंद निदेशक कृषि डीसी लोहरदगा
प्रेरणा दीक्षित एमडी जियाडा डीसी गुमला
शशि प्रकाश सिंह निदेशक प्राथमिक शिक्षा डीसी हजारीबाग
कीर्तिश्री एमडी झारक्राफ्ट डीसी चतरा
अभिजीत सिन्हा डीडीसी दुमका डीसी दुमका
रीतुराज डीडीसी कोडरमा डीसी कोडरमा
समीरा एस निदेशक बाल संरक्षण संस्था डीसी पलामू
रवि आनंद संयुक्त सचिव कार्मिक डीसी जामताड़ा
दिनेश कुमार यादव डीडीसी रांची डीसी गढ़वा