logo

साहिबगंज : डीसी ने दो क्रशर को कराया सील, एक व्यक्ति गिरफ्तार, कई वाहन जब्त 

shaibganj_900.jpg
द फॉलोअप डेस्क

साहिबगंज जिला टास्क फोर्स ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। पतना अंचल के आमदंडा बोरना चापंडे सहित कई इलाके में दर्जन भर स्टोन क्रशर व माइंस का निरीक्षण किया। इसका नेतृत्व खुद डीसी रामनिवास यादव ने किया। डीसी ने बताया कि जांच में मां बिंदुवासनी स्टोन वर्कर्स व एम एस सिंह स्टोन वर्कर्स को तत्काल सील कर दिया गया है। वहीं, अवैध रूप से क्रशर संचालित करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। कई वाहनों को जब्त किया गया।

एनजीटी के गाइडलाइन का पालन का निर्देश

टॉस्क फोर्स ने कई स्टोन क्रशर संचालक को एनजीटी के सभी गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया। डीसी ने संचालक को सख्ती से कहा कि सभी गाइडलाइन का पालन नहीं करने तक इन प्लांटों के संचालन पर रोक रहेगी। वहीं, जांच के दौरान कुछ स्टोन क्रशर प्लांट में गड़बड़ी पाए जाने पर उस पर अलग से नोटिस जारी किए जाने की बात भी कही गई। निरीक्षण के क्रम में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ प्रदीप उरांव, डीएमओ विभूति कुमार, पतना अंचलधिकारी सुमन कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन सिंह मौजूद थे।