logo

हटिया सीट से  चुनाव लड़ने वाला डेविड निकला हथियार तस्करी का सरगना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

kingpin.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड विधानसभा चुनाव में हटिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाला डेविड उर्फ शंकर गुप्ता हथियार तस्करी का सरगना निकला। रांची पुलिस ने उसे रातु चट्टी इलाके से गिरफ्तार किया। कोतवाली थाने में दर्ज मामले के अनुसार डेविड लंबे समय से रांची और आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि वह रातू चट्टी में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान  डेविड ने कबूल किया कि वह हथियारों की तस्करी करता है और उसके गिरोह में कई सदस्य शामिल हैं, जो हथियारों की सप्लाई का काम करते हैं। पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 

इससे पहले पुलिस ने हिंदपीढ़ी के रहने वाले मो. राजन को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया था कि डेविड ही इस गिरोह का सरगना है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश ने हथियार तस्कर बनकर राजन से संपर्क किया और हथियार खरीदने के बहाने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब डेविड के पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय है और जांच जारी है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Hatia Seat Candidate Kingpin