द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालांदा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गए व्यक्ति की जिंदगी तब बदल गई जब 6 साल बाद उसकी मृत पत्नी जिंदा मिली। यह महिला पूर्णिया जिले के धमदाहा में नई पहचान के साथ रह रही थी। इस घटना ने पूरे मामले को पलट दिया और कई सवाल खड़े कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के युवक की शादी 2015 में पटना जिले के गौरीचक की एक युवती से हुई थी। शादी के तीन साल बाद, 2018 में पत्नी अचानक ससुराल से गायब हो गई। पति ने ससुराल वालों को इसकी जानकारी दी, लेकिन महिला के मायकेवालों ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए हिलसा कोर्ट में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को महिला का कोई सुराग नहीं मिला, और उसे मृत मान लिया गया। आरोपी पति ने 4 महीने जेल में बिताए और 2019 में जमानत पर रिहा हुआ।
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने पुराने मामलों की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि कथित मृत महिला पूर्णिया के धमदाहा में जिंदा है। 19 दिसंबर को पुलिस ने उसे बरामद कर कोर्ट में पेश किया। महिला ने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से किसी और के साथ चली गई थी और पहचान बदलकर रह रही थी। कोर्ट ने पूछताछ के बाद महिला को उसके दूसरे पति के साथ रहने की अनुमति दे दी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला के मायकेवालों को उसकी सच्चाई पहले से पता थी या नहीं। यह भी जांच की जा रही है कि महिला इतने सालों तक कैसे छुपकर रही। नगरनौसा थानाध्यक्ष पंकज कुमार पवन ने बताया, "दूसरी जांच के दौरान महिला जिंदा मिली। कोर्ट ने मामले का निपटारा कर दिया और महिला को उसके दूसरे पति के साथ रहने की इजाजत दी।"