logo

बिजली बिल जमा करवाने के नाम पर गांव वालों को ठगते थे साइबर अपराधी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

ूाल.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

साइबर अपराधियों के गढ़ जामताड़ा में साइबर अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी बीच जामताड़ा साइबर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को तीनों अपराधी को  न्यायालय में पेश कर जेल में दिया गया। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तारा बहाल गांव एवं कसियाटांड़ गांव में कुछ साइबर अपराधी साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना के बाद टीम का गठन किया गया।  फिर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों गांव में छापेमारी कर तीनों को  गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपों में मिथुन मंडल, मंटू मंडल एवं प्रकाश मंडल शामिल है। आरोपी के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, दो पासबुक दो एटीएम कार्ड एक बाइक तथा 51000 कैश बरामद किए है। पुलिस के अनुसार आरोपी के द्वारा लोगों को बिजली बिल काटने एवं बिल जमा करने के नाम पर यह लोग पिछले कई सालों से ठगी कर रहे थे।

Trending Now