logo

जामताड़ा में पकड़े गये 4 साइबर अपराधी, गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता 

DEO13.jpeg

जामताड़ा
साइबर अपराध होने की गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी की मुस्तैदी से आज चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी। इन सभी की गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नदियाचक, नवाडीह एवं सामुकपोखर से की गयी। गुप्ता सूचना के बाद साइबर पुलिस डीएसपी मंजूरल होदा के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त स्थानों में छापेमारी की गई। जहां पुलिस को सफलता हाथ लगी। 

ये चीजें बरामद की गयीं 

आज कंबाइंड बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय में एसपी अनिमेष नैथानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नदियाचक, नवाडीह एवं सामुकपोखर में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गयी। चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 20 मोबाईल, 30 सिमकार्ड, दो पासबुक, दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इन सभी के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन सभी को जेल भेजा जा रहा है। ये अपराधी बिजली बिल जमा नहीं करने और बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर ठगी करते थे।