logo

अवैध निकासी : सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी कर 4 हजार की निकासी का आरोप

ीोरलग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गढ़वा जिला के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेया निवासी रजनी कुमारी ने सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी कर उसके खाते से 4000 रुपये अवैध तरीके से निकालने का आरोप लगाया है। इसे लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने तथा पैसा वापस करने की मांग की है। रजनी कुमारी ने आवेदन में कहा है कि खाता नंबर 84019572199 से 11 दिसंबर 2023 को सीएसपी संचालक सुचिता देवी के यहां उसने 5 हजार रुपए की निकासी की, लेकिन उसके खाते से नौ हजार कट गये। पीड़िता ने कहा कि जब मुझे इसका पता चला तो मैंने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर को आवेदन दिया। बैंक की ओर से बताया गया कि निकासी में लोकेशन संदीप कुमार भवनाथपुर का आईडी पाया गया, जबकि वो कभी भी भवनाथपुर पैसा निकालने नहीं गयी थी। रजनी का आरोप है कि यह धोखाधड़ी सुचिता देवी ने की है तथा उन्होंने सुचिता देवी पति अनिल पाल पर दूसरा आईडी रखकर अवैध निकासी का आरोप लगाया है।

 

Tags - Garhwa news Garhwa news Garhwa latest news Garhwa Hindi news