रांचीः
चतरा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हुए सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 4 दिन पहले चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार घायल हो गए थे। चितरंजन कुमार को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया था, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद सीआरपीएफ कैंप में शहीद जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी।
सीएम ने जताया शोक
चितरंजन कुमार के शहीद होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि "चतरा में मुठभेड़ के दौरान घयाल हुए सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार के शहीद होने की दुःखद खबर मिली। घायल होने के बाद रांची में उनका इलाज चल रहा था। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
चतरा में मुठभेड़ के दौरान घयाल हुए सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार के शहीद होने की दुःखद खबर मिली। घायल होने के बाद रांची में उनका इलाज चल रहा था।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 22, 2022
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
"