द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए सेवा केंद्रों पर इन दिनों भारी भीड़ देखी जा रही है। इसे लेकर खासकर कांटाटोली स्थित इस्टेट प्लाजा और रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल के आधार केंद्रों पर युवाओं की लंबी कतारें लग रही हैं। यहां पर मुख्य रूप से वे युवा पहुंच रहे हैं, जो मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट (NEET) और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित सीयूईटी (CUET) की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। छात्रों की इस बढ़ती संख्या को देखते हुए बैंकों में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है।UIDAI ने वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी और फॉर्म
UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आधार अपडेट से संबंधित जानकारी साझा की है। इसके साथ ही एक विशेष फॉर्म भी अपलोड किया गया है, जिसे भरकर छात्र अपनी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और अपना आधार अपडेट करा रहे हैं।
17 से अधिक उम्र है, तो 100 रूपये लगेगा शुल्क
मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 17 साल से अधिक है। उनसे आधार अपडेट कराने के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। लेकिन 17 साल से कम उम्र के छात्रों के लिए यह सेवा मुफ्त है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने भी इन विद्यार्थियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना आधार अपडेट करा लें। अपार कार्ड के फॉर्म से अभिभावक परेशान
इसी बीच स्कूलों में भी अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अपार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। इस वजह से उन अभिभावकों के लिए परेशानी बढ़ गई है, जिनके बच्चों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है। ऐसे अभिभावक स्कूल से अपार फॉर्म मिलने के बाद अब आधार केंद्रों पर जाकर लंबी लाइन में लग रहे हैं।
क्या है अपार कार्ड
जानकारी हो कि अपार आइडी कार्ड छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक जानकारी संग्रहित होगी। इससे उन्हें भविष्य में किसी भी जगह नामांकन और डिग्रियों की जानकारी हासिल करने में आसानी होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अन्य शैक्षणिक लाभ भी मिलेंगे। इस आइडी में छात्रों के सभी शैक्षणिक डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार आदि की जानकारी रहेगी।