logo

पलामू में अपराधियों ने पोकलेन में लगाई आग, फायरिंग करते हुए फरार

poke.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दमदमी गांव के सोहेया पहाड़ी के समीप स्थित एक क्रशर प्लांट में शुक्रवार की रात अपराधियों ने भारी उत्पात मचाया। अपराधियों ने महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन मशीन में आग लगा दी और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी दमकल वाहन और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।


महादेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी पिंटू सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर क्रशर परिसर में पहुंचे थे। उन्होंने पोकलेन में आग लगाने के बाद फायरिंग की और दक्षिण दिशा की ओर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।