सिमडेगा
खेल की नगरी सिमडेगा में अब हॉकी के साथ साथ क्रिकेट को भी नया मुकाम देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेएससीए और जिला प्रशासन ने मिलकर जिले में क्रिकेट के आयाम तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। खेल की नगरी सिमडेगा जिसने आज तक हॉकी खेल में अपना दबदबा बना कर रखा है। अब इसी सिमडेगा से आने वाले समय में क्रिकेट के धुरंधर भी मैदान में अपना जौहर दिखाते नजर आने लगेंगे। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिले में एक क्रिकेट स्टेडियम सह एकेडमी बनाने की कवायद की जा रही है। जिला प्रशासन ने इसके लिए बाकायदा गरजा में जमीन उपलब्ध करा दी है। आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पदधारी एस सिंह, राजेश वर्मा और एके सिंह सिमडेगा पहुंचे और सिमडेगा स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों और जिला खेल पदाधिकारी के साथ स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया।
जमीन देखने के बाद जेएससीए के अधिकारियों ने वहां की जमीन की प्रकृति और लोकेशन की काफी सराहना की। जेएससीए के अधिकारियों ने प्रशासन द्वारा दिए गए जमीन पर स्टेडियम का खाका तैयार किया। इसके बाद सभी सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह से मिले, और स्टेडियम निर्माण और जमीन हस्तांतरण के संबंध में बात किया। डीसी ने उन्हें हर संभव सहयोग देने की बात कही है। डीसी ने जेएससीए के अधिकारियों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सिमडेगा में क्रिकेट की अनंत संभावना है। यहां के बच्चों में काफी स्टेमिना है और उनके अंदर क्रिकेट के लिए जज्बा भी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिमडेगा में क्रिकेट की तूती बोलने लगेगी।