रांचीः
रांची के सदर अस्पताल औषधि विभाग से चोरी हुए ड्रग सैंपल की जांच में देरी और ड्रग माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए भाकपा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। भाकपा कार्यालय सचिव सह जिला मंत्री अजय सिंह व राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मंत्री से कांग्रेस कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि रांची के सदर अस्पताल औषधि विभाग से ड्रग सैंपल की चोरी और अभी तक जितने भी सैंपल औषधि विभाग ने जब्त किया है उनकी रिपोर्ट को सार्वजनिक की जाए।
संपत्ति की हो जांच
भाकपा ने मांग की है कि चोरों को मदद पहुंचाने वाले अधिकारियों ,कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाए। ड्रग कंट्रोलर एंव औषधि विभाग के निदेशक की संलिपता एंव ड्रग माफियो से सांठ-गांठ की जांच की जाए। साथ ही चल,अचल संपत्ति और आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग भी की गई है।
15 दिनों के अंदर कार्रवाई का आश्वासन
बन्ना गुप्ता ने 15 दिनों के अंदर कार्यबाई की बात कही और कहा कि झारखंड को नकली दवाओं एवं नशे का केंद्र बिंदु नही बनने देंगे, लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापित कर्मचारियों को जल्द से जल्द बदली की जाये