logo

CPI-ML जमुआ में नहीं देगी उम्मीदवार, कहा- धनवार सीट को लेकर इंडिया गठबंधन से बातचीत के बावजूद नहीं निकला हल 

CPIML29.jpg

रांची 

भाकपा मामले ने आज घोषणा की है कि वो जमुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार नहीं उतारेगी। लेकिन साथ ही कहा है कि बगोदर, निरसा और सिंदरी में क्रमशः विनोद सिंह, अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के बतौर चुनाव लड़ रहे हैं। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इंडिया गठबंधन में कई चक्र बातचीत के बावजूद धनवार सीट पर विवाद हल नहीं हो सका है।


पार्टी ने कहा है कि भाकपा माले धनवार सीट पर बीजेपी को शिकस्त देने के लिए जोरदार तरीके से चुनाव लड़ेगी। बीजेपी यहां वोटों के विभाजन के लिए अन्य उम्मीदवारों का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन धनवार की जनता जानती है कि केवल भाकपा माले ही बीजेपी को परास्त कर सकती है। यहां के मजदूर, किसान, छात्र-नौजवान और तमाम उत्पीड़ित सामाजिक तबके भाकपा माले के बैनर तले गोलबंद हैं और विभाजन की साज़िश को नाकाम करेगी। इंडिया गठबंधन की एकता और फासीवादी बीजेपी को शिकस्त देने के लिए भाकपा-माले जमुआ सीट अपना उम्मीदवार नहीं दे रही है। शेष सभी सीटों पर भाकपा-माले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने की घोषणा करती है।


 

Tags - CPI ML Jamua India Alliance Dhanwar seat Assembly Elections Elections Jharkhand News