रांची:
राजनीतिक पूर्वाग्रह से भाजपा विरोधी ताकतों के खिलाफ दमनात्मक कारवाई के खिलाफ आज भाकपा माले ने रांची नगर कमिटी ने अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। माले कर्ताओं ने आज अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर महंगाई वाला बुलडोज़र , बेकारी वाला बुल्डोजर, घरबार ढहाने वाला बुल्डोजर नहीं चलेगा कि नारे लगाते से प्रदर्शन किया।
बुलडोजर नहीं हो सकता सरकार का प्रतीक
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माले केंद्रीय कमिटी के सदस्य शुभेंदु सेन ने कहा की संवैधानिक रूप से चुनी हुई किसी भी सरकार या संतो का प्रतीक बुल्डोजर नहीं हो सकता। बुल्डोजर भय, भूख और आतंक का प्रतीक है । माले राज्य कमिटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र सरकार की कारगुजारियों कि वजह से देश के अमीरों की कमाई हजारों गुना बड़ी है वही दूसरी और गरीब मजदूर और आम आदमी महंगाई भुखमरी बेकारी से त्रस्त है।
प्रदर्शन में शामिल हुए ये गणमान्य लोग
कहा कि आज देश की जनता से किए वायदे को पूरा करने में विफल केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए फालतू मुद्दों को भड़का रही है। झारखंड आंदलनकारी पुष्कर महतो , माले की नगर सचिव नंदिता भट्टाचार्य भीम साहू , दलित नेता विश्वनाथ भगत, , मोहम्मद इकबाल , छात्र नेता सोहेल अंसारी नोरिन अख़्तर, दिवाकर साहू , समर सिन्हा, गीता तिर्की उरांव, सुषमा गाड़ी अभय साहू राजेन्द्र पंडित,इजराइल, अंसारी, आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।।