logo

सीएम हेमंत सोरेन से मिले माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिनोद सिंह, चुनावी रणनीति पर चर्चा

nesw_128.jpg

रांची 

सीएम हेमंत सोरेन से आज भाकपा माले के केंद्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक अरुप चटर्जी एवं अन्य ने मुलाकात की। नेताओं की ये मुलाकात सीएम आवास में हुई। इस दौरान राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम कैसे लाये जायें, इस पर मंथन किया गया। 

इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एसके जहागीरदार ने मुलाकात की। भेंटवार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार एवं नाबार्ड के बीच जल्द एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी विस्तृत चर्चा हुई।


 

Tags - CPI ML Dipankar Bhattacharya Binod Singh CM Hemant Soren Jharkhand News