द फॉलोअप डेस्कः
भाकपा माओवादियों ने आज उत्तर भारत में बंद बुलाया है। रविवार देर रात से ही नक्सलियों की बंदी शुरू हो गई। पूरे झारखंड में पुलिस अलर्ट मोड पर है। झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अमूमन ऐसा होता है कि बंदी के दौरान नक्सली रेलवे को टारगेट करते हैं, इसलिए रेलवे पुलिस भी विशेष कर अलर्ट मोड पर है। सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया गया है। अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी गई है।
साजिश में फंसा सकते हैं नक्सली
भाकपा माओवादियों ने बंद को लेकर एक पत्र भी जारी किया है। जिसमें लिखा है कि झारखंड के चतरा में पांच साथियों की हत्या की गई है, वहीं छत्तीसगढ़ में बमबारी कर साथियों को मारा जा रहा है। इसके विरोध में 15 मई को उत्तर भारत बंद रहेगा। माओवादियों ने आमलोगों से अपील की है कि वो बंद का समर्थन करें। इधर खुफिया विभाग ने झारखंड पुलिस को नक्सलियों की साजिश को लेकर अलर्ट किया है। कहा गया है कि हाल के दिनों में नक्सलियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पुलिस को वो अपनी साजिश में फंसा सकते हैं। इसलिए किसी तरह की घटना की सूचना मिलने पर पहले उसकी पुष्टि कर ले उसके बाद ही आगे जाएं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT