द फॉलोअप टीम, रांचीः
नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने आगामी 22 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की है। बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन केंद्रीय कमेटी ने की दिसंबर की 22 तारीख को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद सुरक्षा बलों के कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है। हालांकि 22 दिसंबर को आह्वान किये गए भारत बंद में एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।
पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भारत बंद
दरअसल नक्सलियों ने अपने खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भारत बंद का एलान किया है। भाकपा माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के द्वारा पत्र जारी कर भारत बंद का एलान किया गया है। प्रवक्ता अभय के अनुसार नक्सली 16 से 22 दिसंबर तक देशव्यापी प्रचार आंदोलन अभियान चलाया जाएगा और 22 दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा।