logo

रांची : कुख्यात भाकपा माओवादी संदीप यादव की मौत, 5 राज्यों में था मोस्ट वांटेड

samdeep.jpg

रांचीः
भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सलियों में से एक संदीप यादव उर्फ विजय यादव की मौत हो गई है। संदीप बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश का मोस्ट वांटेड नक्सली था। मौत कैसे व कब हुई यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।  उसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। संदीप यादव परिजनों का कहना है कि मौत दवा के रिएक्शन करने की वजह से हुई है। 


50 लाख का इनाम था 
एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि संदीप यादव की मौत की सूचना मिली है लेकिन मृतक संदीप यादव ही है या फिर कोई और यह अभी साफ नहीं है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। उनके द्वारा कंफर्म किए जाने के बाद ही उसकी मौत की पुष्टि की जाएगी। बता दें कि संदीप यादव पर 500 नक्सली केस दर्ज थे। झारखंड सरकार की तरफ से 50 लाख और बिहार सरकार की ओर से 25 लाख रुपये का इनाम उसके ऊपर घोषित था। हालांकि CRPF के सूत्रों से स्पष्ट कर दिया है कि संदीप यादव की मौत हो चुकी है। 


मौत को लेकर कई तरह की बातें

यादव की मौत को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। CRPF के सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों हुए बम ब्लास्ट में घायल हो गया था। उसके बाद से वह काफी डरा हुआ था। वह काफी डरा हुआ था और छुप कर इलाज करवा रहा था। एक चर्चा यह भी है कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है।