logo

भाकपा माओवादी ने की विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की, चिपकाया पोस्टर 

ततगहतकघाट.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली संगठन सक्रिय हो गए हैं। इसे लेकर भाकपा माओवादी ने सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट वन प्रमंडल क्षेत्र के जंगलों में पोस्टर चिपकाया है। इसके साथ ही माओवादियों ने लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील भी की है। फिलहाल,  राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार और आम जनता पर भाकपा माओवादी द्वारा चिपकाये गये पोस्टर का असर नहीं दिखाया दे रहा है।

बता दें कि नक्सलियों ने पत्र जारी किया है। इस पत्र में BJP, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही अंबानी-अडानी, टाटा-बिरला, जिंदल-मित्तल सहित कई बड़ी कंपनियों और पूंजीपतियों के विरूद्ध जमकर प्रहार किया गया है। वहीं, माओवादियों ने पत्र में राज्य सरकार के प्रति थोड़ी नरमी दिखायी है।

माओवादियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवादी खतरे से झारखंड को बचाएं और धोखाधड़ीपूर्ण झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट का रास्ता गुलामी और लूट-शोषण का रास्ता छोड़ दें। सशस्त्र कृषि-क्रांति न दीर्घकालीन जनयुद्ध का रास्ता मुक्ति का रास्ता, अबुआ: दिशोम रे अबुआ: राज कायम करने के रास्ते पर आगे बढ़ें। इस पोस्टर में BJP और उनके नेताओं के विरूद्ध लिखा हुआ है। बता दें कि नक्सलियों द्वारा जंगलों में काफी पैमाने पर लाल और सफेद कपड़े पर नारा लिखकर रखा गया है। इसे पूरे क्षेत्र में लगाने की तैयारी है।

Tags - CPI Maoist Boycott Assembly Elections Posters Jharkhand News Jharkhand latest News