logo

पीएम मोदी के रोड शो के बाद सीपी सिंह बोले, सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने भीड़ रोकने की कोशिश की

modi0010.jpg

द फॉलोअप डेस्क 


रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद विधायक और भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह ने जिला प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। मीडिया को बयान देते हुए सीपी सिंह ने कहा कि सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने कई बेरिकेडिंग लगाकर भीड़ रोकने की कोशिश की। सीपी सिंह ने बताया कि मैं खुद और मेरे साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ स्कूटी पर बैठकर गली-गली जाकर बेरिकेडिंग खोलने का काम किया। सीपी सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के तमाम कोशिश के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो सुपर हिट रहा। जनता हजारों की संख्या मंा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए पहुंची। 


आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदनक्यारी और गुमला में सभा को संबोधित करने के बाद रांची पहुंचे और रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप के ऊपर खड़े होकर रांची की जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रांची, हटिया, कांके और खिजरी से भाजपा की उम्मीदवार साथ में दिखे।


 

Tags - CP Singh Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live