logo

चिंता : रांची में 8 फरवरी को एक्सपायर हो जायेगी कोविशिल्ड वैक्सीन

e74b51ff7873c5d4e0c2118b0d475c70_original.jpg

 द फॉलोअप डेस्क

रांची में तीन माह बाद वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ लेकिन सच्चाई यह है कि अभी तक वैक्सीन की दूसरी और तीसरी या बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 50 प्रतिशत भी नहीं है। सबसे बुरा हाल तो 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का है, पहली डोज लेने वाली संख्या 54 प्रतिशत है, जबकि दूसरी 28 प्रतिशत के बाद रुक गया है। इनकी वैक्सीन कई माह से नहीं आ रही है। बच्चों का पूरी तरह से बंद है। महीनों मांगने के बाद स्टेट की ओर से कोविशिल्ड की 3500 डोज दिए लेकिन ये भी 8 फरवरी को एक्सपायर हो जायेगी। जबकि सभी वैक्सीन 31 जनवरी तक एक्सपायर हो जाएगी यदि समय रहते वैक्सीन की सप्लाई नहीं की गई तो 8 फरवरी के बाद वैक्सीनेशन कार्य बंद हो जाएगा जो चिंता का विषय है। वैक्सीन नहीं मिलने की वजह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से वैक्सीन सेंटर में 20 प्रतिशत की कमी आयी है। इन वैक्सीन में कोविशल्ड और कोवैक्सीन नहीं मिल रहा है। जबकि कोवैक्सीन की डोज भी काफी कम है। अभी कोवैक्सीन की पांच से छह हजार डोज बची है। अगर यह डोज समय रहते नहीं उपयोग में लाया गया तो इसमें से आधी डोज 8 फरवरी को एक्सपायर हो जाएगी।

यो भी पढ़ें :बाबूलाल मरांडी को हाईकोर्ट से झटका