logo

जमीन घोटाला मामले में 3 को समन जारी, हेमंत सोरेन के खिलाफ ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

cmji12.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में दाखिल चार्जशीट पर पीएमएलए कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए तीन लोगों को समन जारी किया है। इनमें आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप शामिल हैं। इस चार्जशीट में दो नाम पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं के तत्कालीन सीआई भानु प्रताप प्रसाद पहले से ही जेल में बंद हैं।

 


चार्जशीट में ये पांचो नाम है
बता दें कि रांची के बरियातू रोड स्थित 8.5 एकड़ जमीन से जुड़े मामले में 30 मार्च को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाईं के तत्कालीन सीआई भानु प्रताप प्रसाद, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के नाम शामिल हैं। 


5500 पेज का चार्जशीट 
बता दें कि रांची PMLA की विशेष कोर्ट में 30 मार्च को ED के अधिकारियों ने लगभग 5500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें इस बात की विस्तृत जानकारी दी गयी थी कि लैंड स्कैम के जरिये कैसे मनी लॉन्ड्रिंग की गयी। जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। 
 

Tags - jharkhand news landscam landscam cm hemant soren ed chargesheet bariyatu landscam