logo

रांची में सस्ता नशे का गिरोह, चल रहा कफ सिरप का धंधा

ेबीहज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची में बड़े पैमाने पर कफ सिरप का धंधा फल-फूल रहा है। छोटे बच्चों को कफ सिरफ देने एवज में उनसे चोरी करवाई जाती है। इस बात का खुलासा ख्वाजा नामक आरोपी ने किया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह हिंदपीढ़ी और किशोरगंज के कुछ बच्चों से अपराधिक घटना को अंजाम दिलवा रहा है और उसके बदले में उनको नशा करने के लिए कफ सिरप दे रहा है। जिन बच्चों को कफ सिरप बेचा जा रहा है उनमें 16 साल से अधिक उम्र के बच्चे शामिल हैं। पुलिस कफ सिरप बेचने वालों को तलाश रही है। 


सस्ता सिरप खरीदकर महंगे दाम पर बेचता है
आरोपी ने यह भी पुलिस को बताया कि वह सस्ते दामों पर कफ सिरप खरीदता है और उसे महंगे दाम पर बेच देता है। उसने करीब 6 से 7 दुकानों का जिक्र किया है जहां से वह 150 रुपये में सिरप की खरीदारी करता है और 250 रुपये में बेच देता है। 100 रुपये का मुनाफा उसे हर शीशी में होता है। ख्वाजा ने यह भी जानकारी दी कि उसके ग्राहक फिक्स हैं।