logo

एक तरफ बढ़ रहे कोरोना मरीज तो दूसरी तरफ टीकाकरण हुआ ठप 

CORONA5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राज्य में कोरोना टीकाकरण नाम मात्र भर हो रहा है क्योंकि कोविड वैक्सीन लगभग खत्म हो चुका है। 1 अप्रैल से ही कोविशील्ड, कोवैक्सीन और कोर्बिवैक्स टीका खत्म हो चुका है। राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इसकी जानकारी दी है। जल्द से जल्द टीका देने का आग्रह किया है। इधर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। एक्टिव मरीज की संख्या 50 से अधिक हो गई है। दूसरी तरफ, वैक्सीन खत्म हो गया है। अबतक के टीकाकरण की बात करें तो 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों में एक अप्रैल तक 77 प्रतिशत को ही दोनों डोज का टीका लग सका है। 


आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना से निपटने को लेकर राज्य की तैयारियों का जायजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेंगे। राज्य में बीते 1 अप्रैल को मॉकड्रिल किया गया था। हालांकि कोरोना को लेकर बाकि तैयारियों की बात करे तो राज्य में फिलहाल सब ठीक है। कोरोना जांच के लिए पर्याप्त संख्या में रैपिड एंटीजन किट और आरटीपीसीआर किट उपलब्ध है। कुल 9,24,126 रैपिड एंटीजन किट और 2,96,493 आरटीपीसीआर जांच किट हैं। बेड की कुल संख्या 21,680 है, जिनमें सामान्य बेड 5,276, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 11,356, आईसीयू बेड 1,447, वेंटिलेटर बेड 1,456, पेडियाट्रिक आईसीयू 510 और पेडियाट्रिक एचडीयू बेड 455 उपलब्ध हैं। राज्य के 93 विभिन्न सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 122 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT